September 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

81 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिलेगा गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2024-शैक्षिक संवाद मंच द्वारा होगा 6 अक्टूबर को लखनऊ में सम्मान समारोह–#

1 min read
Spread the love

81 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिलेगा गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2024

-शैक्षिक संवाद मंच द्वारा होगा 6 अक्टूबर को लखनऊ में सम्मान समारोह

बांदा। विद्यालयों को आनंदघर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील स्वप्रेरित शिक्षकों के मैत्री समूह शैक्षिक संवाद मंच द्वारा गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2024 के लिए 81 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। यह सम्मान विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर के अवसर पर अगले दिन 6 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ और गुजरात के 55 शिक्षिकाओं और 26 शिक्षकों को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण पुस्तक आदि प्रदान किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मान समारोह के संयोजक दुर्गेश्वर राय ने बताया कि वर्ष 2012 में स्थापित मंच द्वारा यह सम्मान उन शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रदान किया जाता है जो मंच के ध्येय ‘विद्यालय बनें आनंदघर’ का अनुसरण करते हुए न केवल विद्यालयों में बल्कि स्वयं और बच्चों के माध्यम से समाज में आनंद का वातावरण रचने हेतु निरंतर प्रयत्नशील हैं। लगातार तीसरे वर्ष दिए जा रहे इस सम्मान हेतु मंच के संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय के मार्गदर्शन में शिक्षकों का चयन किया गया है।
चयनित शिक्षकों में विजय शंकर यादव (अंबेडकर नगर), श्री प्रकाश पाठक (अयोध्या), ज्योति जैन, लतारानी, विनीता सिकरौदिया एवं रामकुमार चाहर (आगरा), निशा, सपना चौधरी एवं अनुराधा दोहरे (इटावा), रेखा कुशवाहा, अंजू रंजना, डॉ रचना सिंह, पूनम वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा एवं प्रीति भारती (उन्नाव), डॉ0 रमा दूबे (एटा), अर्पित कृष्णा, राजेश कुमार, कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री, त्रिलोक चन्द, पवन सिंह, प्रतीक्षा त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, वैशाली मिश्रा, डॉ. अर्चना मिश्र, विनीत कुमार मिश्र एवं मीनू पाण्डेय (कानपुर देहात), प्रशांत सिंह, डॉ० अलका गुप्ता, राजन लाल एवं डॉ. पूजा यादव (कानपुर नगर), अभिलाषा गुप्ता (कौशांबी), प्रदीप कुमार (गाजीपुर), विवेक पाठक (गोंडा), दीप्ति राय दीपांजली एवं मिश्रा प्रिंस कुमार महेश (गोरखपुर), हरियाली श्रीवास्तवा (गौतमबुद्धनगर), कविता सिंह (चित्रकूट), प्रतिमा मिश्रा (जौनपुर), अल्का शुक्ला, ममता त्रिपाठी एवं रेखा वर्मा (प्रतापगढ़), डॉ. सुनील कुमार तिवारी, राधेश्याम, रुचि तोमर एवं शुभा देवी (फतेहपुर), कुसुम कुमारी (बलरामपुर), नवल कुमार पाठक एवं पूजा घोड़ेकर (बहराइच), रामकिशोर पाण्डेय, ज्योति विश्वकर्मा, अर्चना देवी वर्मा, प्रदीप कुमार बाथम, मीरा रविकुल एवं रश्मि अग्रवाल (बाँदा), अरविन्द पाण्डेय, आभा त्रिपाठी, मीनाक्षी सिंह, मीरा कुमारी एवं अनीता यादव (मऊ), सोनम नामदेव एवं अपर्णा नायक (महोबा), रेखा रानी (मेरठ), दीक्षा मिश्रा (रायबरेली), अमिता सचान, निशी श्रीवास्तव, रश्मि पुष्प एवं सुनीता वर्मा (लखनऊ), अनुराधा गौतम एवं विनोद कुमार (शाहजहाँपुर), सुनील कुमार नकुड़ (सहारनपुर), प्रियंका त्रिपाठी (हमीरपुर), मंजू वर्मा (हरदोई), मोनिका सिंघल, शानू खन्ना, ऋतु श्रीवास्तव एवं पारुल प्रियम (हापुड़), डॉ० अरविंद कुमार द्विवेदी (वाराणसी), समीक्षा गायकवाड़ (गरियाबंद, छत्तीसगढ़), अनामिका ठाकुर (रायपुर, छत्तीसगढ़) और महेंद्र जगन्नाथ खंगार (सूरत, गुजरात) शामिल हैं। चयनित शिक्षक एवं को चयन एवं समारोह का आमंत्रण पत्र प्रेषित कर दिया गया ह। शैक्षिक संवाद मंच सभी चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

प्रमोद दीक्षित. मलय जी की कलम

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *