राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित- जिलास्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में- स्टेडियम ए ने- शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल किया–#
1 min readराष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में स्टेडियम ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुये जीत हासिल की
बाॅंदा, 28 अगस्त 2024
दादा ध्यानचंद को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा के वालीबॉल हाल में आयोजित एकदिवसीय जिलास्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव शिवकुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये किया। इस अवसर पर उपक्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल , जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव डा० इन्द्रवीर सिंह तथा कोच आरिफ उर्फ पप्पू भी मौजूद रहे।
आज के उदघाटन मैच में खानकाह इंटर कालेज बाॅंदा ने स्टेडियम बी को 25-23, 25-22 से पराजित किया। नाकआउट पद्वति पर खेले गये मुकाबलों के अन्तर्गत आज के प्रथम सेमीफाइनल में स्टेडियम ए ने खानकाह इंटर कालेज बाॅंदा को 25-15, 25-12 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में आदर्श बजरंग इंटर कालेज ने एकलव्य एकेडमी को 25-24 तथा 25-21 से परास्त कर फाइनल का टिकट पक्का किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टेडियम ए तथा आदर्श बजरंग इंटर कालेज बाॅंदा के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ए के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए 25-22 तथा 25-21 से विजय श्री हासिल कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुये कहा कि बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति एक कार्ययोजना बनाकर विद्यालयों में खेल के वातावरण को गतिमान बनाने में अपना पूर्ण योगदान देगी। आज के मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका अभिषेक कुमार, रोहित कुमार तथा इन्द्र वीर सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता का सफल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703