राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रांतीय बैठक का आयोजन चित्रकूट में किया गया-आयोजन “मेरा गांव- मेरा तीर्थ” थीम आधारित रहा–#
1 min readराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रांतीय बैठक का आयोजन चित्रकूट में किया गया-आयोजन मेरा गांव मेरा तीर्थ थीम आधारित रहा–#
चित्रकूट-25-अगस्त
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ .की इकाई समग्र ग्राम विकास की प्रान्तीय बैठक चित्रकूट धाम कर्वी मे आयोजित की गई।कार्यक्रम दौरान अखिल भारतीय अधिकारी प्रांत प्रचारक शंभू जी, के साथ उपस्थित टीम ने ग्राम दर्शन किया और पौधरोपण, प्राकृतिक जैविक कृषि आधारित चर्चा,औषधीय पौधों का रोपण,गौ दर्शन आदि किया गया।राजकुमार जी विभाग संयोजक ने कहा कि मेरा गांव मेरा तीर्थ जैसे कार्यक्रम के माध्यम से गाँव से शहरों की ओर होने वाले पलायन को रोकने में मदद मिलेगी। बैठक में शिवमंगल सिंह जी चित्रकूट जिला संयोजक, भगवान दीन जी महोबा जिला संयोजक, शिवपाल जी बाँदा जिला संयोजक, व डा.शिवप्रकाश जी,प्रान्त टोली के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किया।
मेरा गांव मेरा तीर्थ से संबंधित आयोजित विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी होने पर स्वतः वृक्षारोपण जनजागरूकता अभियान के नायक आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने राजकुमार भाई साहब के प्रयासों की मुक्त कंठ से तारीफ किया ।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703