वन विभाग व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से ठेकेदार ने आम के हरे भरे तीन पेड़ों पर चलाया आरा, अधिकारी हुए खामोश
1 min readमिल्कीपुर/हैरिंग्टनगंज/अयोध्या
जहां एक तरफ योगी सरकार हरियाली बचाओ प्रदूषण हटाओ के प्रति कटिबद्ध तो वहीं पर आये दिन खुलेआम चल रहा आरा
अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र में ठेकेदारों का बोलबाला दूसरी ओर दबंग ठेकेदार के द्वारा हरे भरे तीन आम के बड़े पेड़ आज सुबह समय लगभग 4:30 बजे काट लिए गए
जहां पर जनपद के पत्रकारों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे तो देखा गया तीन हरे भरे लहलहाते आम के तीन पेड़ों को काट कर हो गये फरार चौकी पुलिस प्रशासन बनी अनजान , वहीं पर वन दरोगा फोन रिसीव करने नहीं समझते मुनासिब, वन रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की मुझे सुचना मिली है अभी देखवाते है अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिना किसी की अनुमति लिए ठेकेदार कैसे चला रहा आरा कहीं न कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त है वन विभाग, प्रशासन
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग ठेकेदार से सिर्फ झलासी खरीदी है।
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिखडी पूरे पिडोरिया का है जोकि चीखड़ी कनावा मार्ग वृक्ष स्थित है।
वही जनपद के पत्रकारों के द्वारा जानकारी लेने पर रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि तत्काल जानकारी कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अब देखने की बात है कि क्या वाकई में रेंजर महोदय के द्वारा कार्रवाई की जाती है कि एक वृक्ष पर जुर्माना कर छोड़ दिए जाते हैं दबंग ठेकेदार
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट