राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को सौपा शिक्षकों की समस्याओं का मांग पत्र–#
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को सौपा शिक्षकों की समस्याओं का मांग पत्र
समय पर वेतन देने की मांग की
बाँदा-23-अगस्त
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक शिक्षा) को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि वित्त एवं लेखा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जनवरी माह में हुई महंगाई भत्ते में वृद्धि के एरियर भुगतान, प्रत्येक माह में समय से 1 तारीख को वेतन भुगतान करने, शिक्षकों के एनपीएस खातों में फरवरी 2024 से अद्धतन की धनराशि जमा करने , अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से आए शिक्षकों के वेतन में वेतन वृद्धि (जुलाई) लगाए जाने एवं कार्यालय में जमा प्रान जेनरेशन फॉर्म से प्रान जनरेट करते हुए एनपीएस कटौती प्रारंभ करने आदि मांगों के निस्तारण की मांग की गई।
वित्त एवं लेखाधिकारी ने समस्त बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए शीघ्र ही समस्त समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703