जमीन को हड़प ले रहे दबंग थाने पर सुनवाई न होने दबंगों के हौसले बुलंद पीड़ित का आरोप न्याय देने के बजाय उल्टा दर्ज कर दिया मुकदमा
1 min readअसहाय विकलांग की जमीन को हड़प ले रहे दबंग
थाने पर सुनवाई न होने दबंगों के हौसले बुलंद
पीड़ित का आरोप न्याय देने के बजाय उल्टा दर्ज कर दिया मुकदमा
अखंडनगर/ सुलतानपुर
जमीन के विवाद में कितनो की हो जाती है हत्या, अधिकारी न्यायालय में देते हैं तारीख, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भूमाफियाओं के कमर तोड कार्रवाई कराने का भरोसा/गारंटी देते हैं। एक अधिकारी नहीं बल्कि पुरा हिसाब करने को तैयार हैं, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।ऐसे एक दोनों पैर से विकलांग का उत्पीड़न करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पड़ोसी के द्वारा थाना अध्यक्ष से मिल कर पीड़ित विकलांग की जमीन जबरन कब्जा करने पीड़ित आरोप लगा रहा है। पीड़ित ने बताया रामू विनोद प्रमोद श्याम चंद्र प्रताप आदि के नाम खतौनी गाटा संख्या 175रकबा 0.2100 हे0 टिकरी अखंड नगर कादीपुर सुलतानपुर राजस्व भूलेख में दर्ज है जिस पर विपक्षी दिलीप की से हितेश व परिवार के लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित के द्वारा सभी अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई न्याय नहीं मिल पाया है और आए दिन को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि पीड़ित दोनों पैर से विकलांग है। पीड़ित ने बताया कि थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया है। अखंड नगर थाना प्रभारी की संलिप्तता में डूबकर कर रहे लिपापोती ।।
खबर लिखे जाने तक