September 7, 2024

पत्नी को तीन तलाक देना ग्राम प्रधान को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

1 min read
Spread the love

प्रधान को मंहगा पड़ा तीन तलाक देना, केस दर्ज

रुदौली अयोध्या।
जनपद में पत्नी को तीन तलाक देना ग्राम प्रधान को महंगा पड़ गया। थाना बाबाबाजार में पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया गया है।  थाना बाबा बाजार के ग्राम प्रधान मो. जावेद ने 30 जुलाई को पत्नी फरमीदा की पिटाई की थी।
       पुलिस को दी तहरीर में पत्नी फरमीदा ने बताया कि 19 वर्ष पूर्व मो. जावेद के साथ निकाह हुआ है। 30 जुलाई की शाम पति मो. जावेद ने गाली-गलौज के साथ मारपीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए एक साथ तीन बार तलाक बोला।
     थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि फरमीदा की तहरीर पर पति जावेद के विरुद्ध तीन तलाक, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *