November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

भारतीय किसान यूनियन के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर एक हजार पौधे रोपित कर मनाया स्थापना दिवस

1 min read
Spread the love

एक हजार पौधे लगा मनाया स्थापना दिवस

भारतीय किसान यूनियन किसान का चतुर्थ स्थापना दिवस केंद्रीय कार्यालय गांव गहला पर रविवार को एक हजार पौधे रोपड़ कर मनाया गया
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कार्यकम की अध्यक्षता करते कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प संगठन के पदाधिकारी ले ओर किसानों के की पीड़ा के लिए उनके साथ खड़े होकर निदान कराए। किसान की कोई जाति धर्म नहीं होता है वह अन्नदाता है वह दुखी परेशान हैं तो किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता है। राष्ट्रीय सचिव ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार ने हुंकार भरते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसान आयोग का गठन किया जाए और उसमें किसानों की भागदारी हो इस मौके पर अवागढ़ किले की युवराज ऋषिराज सिंह, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिव प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक चौहान, ने अपने विचार वक्त करते हुए सभी राष्ट्रीय प्रदेश मंडल और जिला के पदाधिकारी यों ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याएं को रखते हुए संगठन को और किसानों एवम पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बेहतर विकल्प तलाशने के लिए चिंतन किया।
सभी पदाधिकारीयों द्वारा जलेसर तहसील में विशाल आंदोलन की घोषणा की गई जो की 1 सितंबर से शुरू किया जाएगा। जिसमें के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर द्वारा सभी पदाधिकारीयों को निर्देश दिए गए अपने क्षेत्र में जाकर सभी समस्याओं से अवगत हो, किसानों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुने और आंदोलन के बारे में चर्चा करके एक विशाल रूप दिया जाए। जिससे कि तहसील जलेसर के सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके और तहसील और जिला स्तर पर हो रहे किसानों के शोषण से निजात मिल पाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एटा नरेंद्र यादव, प्रदेश प्रमुख महासचिव ऋषिपाल सिंह , प्रदेश सचिव प्रतेंद्र सिसोदिया,रवि सिसोदिया, मुकेश सिकरवार , दिव्यांशु ठाकुर, करन ठाकुर, विश्वदीप सिंह, नितिन ठाकुर नरोरा, अजय राघव महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आगरा ममता पचौरी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *