स्वच्छ मिशन की धज्जियां उड़ा रहे सफाई कर्मचारी, ग्राम प्रधान व नगर पंचायत अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
1 min read
बांदा
जनपद के मटौंध नगर पंचायत में सरकार की मनसा पर अधिकारी व कर्मचारी फेर रहे पानी बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगा कचरे का अंबार वहीं पर लोगों के बैठने के प्रतीक्षालय में लगे कचरे के ढेर के कारण यात्रियों को बैठने उठने में हो रही असुविधा आ व्यवस्थाओं का बोलबाला अधिकारी हुए खामोश वहीं पर सूत्रों की माने तो सफाई कर्मचारियों की लगी है ग्राम पंचायत व ग्रामीण स्तरों पर साफ सफाई करने की ड्यूटी लेकिन महीने भर बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मचारी रहते हैं नदारद घर बैठे ले रहे हैं सेलरी प्रधान व नगर पंचायत अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान, समस्याओं से जूझ रही नगर पंचायत व ग्रामीण स्तर के पंचायत भवन व सार्वजनिक स्थल, सड़कों के किनारे लगे कचरे के अंबर से बन रही गंभीर बीमारियां आम जनमानस परेशान अधिकारी व ग्राम प्रधान से शिकायत करके है जनता परेशान योगी सरकार में अधिकारी हुए बेलगाम ऐसा ही मामला कई स्थानों पर देखने को मिला सरकार स्वच्छ मिशन पर फेर रहे पानी मटोंध नगर पंचायत की स्थिति कचरे का बना गढ़ लगा कचरे का अम्बार लोगो के बैठने का प्रतीक्षालय बना कचडे का घर फैल रही बीमारिया गोरिहार तेगयला की स्थिति न कोई बैठने की व्यवस्था न होने पर यात्रीयों को उठानी पड़ रही परेशानी न पानी की व्यवस्था जनमानस हैं परेशान, क्या यही हैं सरकार की नीतियां।।
रिपोर्टर – उमंग राज सिंह