क्षेत्रीय लेखपाल करेंगे जनसेवा केंद्र की निगरानी
1 min readसोहावल/अयोध्या।
क्षेत्रीय लेखपालों को उनके क्षेत्र में चलने वाले जन सेवा केंद्रों के निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को रौनाही में आयोजित थाना दिवस पर इन केंद्रों द्वारा निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा शुल्क आम आदमी से वसूल किए जाने की शिकायत पर उप-जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि केंद्रों की निगरानी कर रिपोर्ट सौंपे और केंद्र संचालकों को आन लाइन कार्यों से जुड़े निर्धारित शुल्क व ई स्टांप विक्रेता निर्धारित रेट की सूची बड़े अक्षरों में लिख कर टांगे। बिना लाइसेंस और ज्यादा शुल्क लेकर चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।