जिलाधिकारी ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों हेतु शिव मंदिरों में की गई आवश्यक तैयारियों का किया निरीक्षण
1 min read
सुलतानपुर
जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों के आवागमन की तैयारियों के दृष्टिगत श्री भुवनेश्वर नाथ धाम बेलवाई , श्री गौरी शंकर मंदिर शाहपुर, चांदा व जनवारी नाथ धाम, लंभुआ का भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा श्री भुवनेश्वर नाथ धाम बेलवाई में कांवड़ यात्रियों द्वारा जलाभिषेक किए जाने के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम कादीपुर शिव प्रसाद को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए,भीड़ नियंत्रण हेतु सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। सभी आवश्यक ड्यूटी लगा दिया जाए । जिलाधिकारी महोदया द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए जाए।तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया द्वारा श्री गौरी शंकर मंदिर शाहपुर, चांदा व जनवारी नाथ धाम लम्हुआ का निरीक्षण किया गया ।उन्होंने कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोदय व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कांवड़ यात्रियों हेतु की गई सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा एसडीएम लम्हुआ विदुषी सिंह को समस्त तैयारियों हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।उन्होंने भीड़ नियंत्रण हेतु की गई वेरिकेटिंग का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था,साफ सफाई,पेयजल आदि के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।