प्रधान संघ के जिला सचिव की पहल पर बाजार के लोगों की समस्या का हुआ समाधान
1 min readबल्लीपुर बाजार में अवरुद्ध हुई जल निकासी की नाली की हुई साफ सफाई।
बीकापुर।
विकासखंड क्षेत्र के डेहरियांवा बल्लीपुर बाजार में सड़क के किनारे जल निकासी के लिए निर्माण कराई गई नाली पर अतिक्रमण को हटवाने के साथ ब्लॉक प्रशासन द्वारा मंगलवार को अवरुद्ध की गई जल निकासी नाली की साफ सफाई करवा दिया गया। बल्लीपुर बाजार में जल निकासी की नाली पट जाने के चलते जलबहाव अवरुद्ध हो गया था। जिसके चलते बरसात और लोगों के घरों का पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाता था। कीचड़ और गंदे पानी से बाजार के दुकानदार तथा आवागमन करने वाले क्षेत्र के लोग परेशान हो गए थे। बाजार के दुकानदार एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हैरिंग्टनगंज अवधेश पाठक द्वारा इसकी शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों एवं जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेज कर की गई थी। अतिक्रमण करके अवरुद्ध की गई जल निकासी की नाली को दुरुस्त कराए जाने की मांग की की गई थी। मंगलवार को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रबल भाजपा उम्मीदवार एवं प्रधान संघ के जिला सचिव युवा भाजपा नेता मुकुल आनंद अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान बल्लीपुर बाजार पहुंचे तो वहां लोगों द्वारा जल निकासी की नाली के काफी समय से अवरुद्ध होने होने की शिकायत की गई। लोगों ने बताया कि पूर्व सांसद हरिओम पांडे ने सांसद निधि से बाजार में जल निकासी की नली का निर्माण कराया गया था। नाली को बाजार के एक आढत दुकानदार द्वारा पटाई करके अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसके चलते पूरी बाजार में नाली बन्द पड़ी है। पानी सडक पर बह रहा है। तथा पानी जमा होने और कीचड़ से मच्छर बढ़ने के साथ लोग बीमार हो रहे हैं। सफाई कर्मी भी कुछ दूरी तक नाली साफ करके फोटो खींचकर रिपोर्ट भेज देते हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मामले को संज्ञान में लेकर प्रधान संघ के जिला सचिव मुकुल आनंद ने खंड विकास अधिकारी बीकापुर हरिश्चंद्र सिंह को समस्या से अवगत कराया। उसके बाद खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर सफाई कर्मियों की टीम के साथ विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवींद्र वर्मा और ग्राम पंचायत अधिकारी धनंजय मौर्य मौके पर पहुंचे। तथा अवरुद्ध की गई जल निकासी की नाली की साफ सफाई मौके पर ही करवा दिया गया। बाजार में अवरुद्ध की गई जल निकासी की नाली की साफ सफाई हो जाने से बाजार के दुकानदारों द्वारा खुशी व्यक्त की गई। इस दौरान मुकुल आनंद के साथ बीडीसी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे सहित अन्य भाजपा समर्थक शामिल रहे।
सर्वेश कुमार पांडेय