एक वृक्ष पूर्वजों के नाम और एक वृक्ष आक्सीजन बाबा टीम के नाम- पौधारोपण किया आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने-#प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड की प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर. वृक्ष लगाओ.वृक्ष बचाओं अभियान के अंतर्गत कराया विभिन्न पौधों का रोपण–#
1 min readएक वृक्ष पूर्वजों के नाम और एक वृक्ष आक्सीजन बाबा टीम के नाम- पौधारोपण किया आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने-#
प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड की प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर. वृक्ष लगाओ.वृक्ष बचाओं अभियान के अंतर्गत कराया विभिन्न पौधों का रोपण–#
खुरहण्ड/बाँदा-20-जुलाई
आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे एक वृक्ष पूर्वजों के नाम रोपित करते हुए एक वृक्ष आक्सीजन बाबा अभियान की टीम श्रीनिवास शर्मा शिक्षक जहानगढ पर्यावरण मित्र.सुप्रसिद्ध मंचनायक वृक्ष साथी योद्धा डा.इन्द्रवीर सिंह. अनीता पाल भदोही.दिनेश कुमार बाजपेयी लखनऊ. दिनेश कुमार मिश्र लखनऊ.अरविन्द कुमार तिवारी कानपुर( सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी). आकिब जावेद कवि/शिक्षक. पंकज सिंह. जिलाध्यक्ष.राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ. बाँदा. सुधा सिंह राजपूत. जिलाध्यक्ष. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ. बाँदा. विनोद कुमार पटेल एआरपी.प्रमोद दीक्षित. मलय.साहित्यकार. रविकुलमीरा ब्लॉक अध्यक्ष. बडोखर खुर्द. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ इकाई बडोखर खुर्द. रोशनी देवी. ब्लॉक अध्यक्ष. नरैनी. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ इकाई नरैनी. जयकिशोर दीक्षित चेयरमैन टीचर्स सोसायटी चित्रकूट/बाँदा. (संयुक्त मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बाँदा). नसीममुहम्मद. संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ बाँदा. सहित ज्ञात अज्ञात आक्सीजन बाबा टीम के तमाम साथियों के नाम रोपा गया।
प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड की प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन ने अपने स्टाफ मयंक शर्मा. रूचि पुरवार. जयकिशोर यादव व आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी के साथ मिलकर वृक्ष लगाओ.वृक्ष बचाओं व एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न पौधों का रोपण कराया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703