खेल की गतिविधियों के साथ बच्चों को पढ़ाएं-अजय कुमार त्रिपाठी
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिकविद्यालय भटौली में न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को खेल की गतिविधियों के साथ पढ़ाया जाए।विद्यालय का वातावरण बच्चों पर केंद्रित रहे और शिक्षक बच्चों के साथ घुल मिलकर मैत्रीपूर्ण व्यवहार के साथ उन्हें विषय वस्तु को सिखाए।उन्होंने हाल ही की दिनों में प्रार्थना सभा में बारिश के ऊपर गतिविधि कर सोशल मीडिया पर वायरल हुई शिक्षिका निवेदिता उपाध्याय और शिक्षक से अधिकारी बने जावेद आलम का उदाहरण देते हुए कहा कि इन शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसी प्रकार सभी शिक्षक बच्चों से जुड़कर शिक्षण कार्य करें। विज्ञान एआरपी पारिजा श्रीवास्तव ने फाइव पॉइंट टूलकिट,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम तथा भाषा और गणित में निपुणता प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन बच्चों को निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से पढ़ाने के बारे में उपस्थित सभी शिक्षकों को विस्तार से बताया। बैठक की अध्यक्षता संकुल शिक्षक विजय कुमार यादव तथा संचालन डॉ अनिल चौरसिया ने किया। बैठक को न्यायपंचायत देवरिया के नोडल शिक्षक अजय गुप्ता, संकुल शिक्षक अजय द्विवेदी,सरोज बिंद,सचीपूर्णा सिंह,सुरेश श्रीवास्तव,मोहम्मद सरवर,भगवान बक्श मिश्र,उमेश यादव,मनीष मयंक मिश्र,ओम प्रकाश सिंह,चांद बाबू,सरोज यादव,विनय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। शिक्षण संकुल बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।