नए जिलाधिकारी पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी और रामल्ला का किया दर्शन-पूजन
1 min readअयोध्या
सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक अयोध्या में नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह पहुंचे। कार्यभार ग्रहण से पहले हनुमानगढ़ी और रामलला सरकार के दर्शन पूजन किया। दर्शन के बाद हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने रामलला का चित्र देकर उनका सम्मानित किया। वहीं सर्किट हाउस में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही अयोध्या में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी जाना। जिलाधिकारी ने कहा- सोनभद्र से अयोध्या आया हूं। अयोध्या धार्मिक नगरी रही है। प्रभु श्रीराम की सेवा करने का मुझे मौका मिला है। बजरंग बली आशीर्वाद से सभी कार्य अच्छे से होंगे। अयोध्या में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं और जो आने वाले प्रोजेक्ट हैं, उनको सभी अधिकारियों के साथ मिलकर अच्छे से करने की कोशिश की जाएगी। पूर्व जिलाधिकारी नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- अयोध्या में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। इस कार्य को मैं भी आगे बढ़ाऊंगा। सावन मेला और कावंड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मेले में अयोध्या में सबसे ज्यादा श्रद्धालु और दर्शनार्थी आते हैं उनकी सुरक्षा और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। शासन और अयोध्या की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।