मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश पंतनगर, रहीम नगर पर नहीं चलेगा बुलडोजर
1 min read
लखनऊ
राजधानी में अकबरनगर पर बाबा का बुलडोजर कोर्ट के आदेश के बाद गर्जा अकबरनगर को मलबे में तब्दील कर दिया अकबरनगर को मिट्टी में मिला दिया उसके बाद रहीम नगर और पंतनगर की भी बारी आ गई थी।
प्रशासन द्वारा घरों पर लाल निशान लगाकर अवैध निर्माणों को चिन्हित कर दिया था जिसको लेकर पंतनगर रहीम नगर अबरार नगर के लोग रो रहे थे बिलख रहे थे और योगी सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे थे।
लेकिन आज पंतनगर के और रहीम नगर के लोग पहुंचे योगी आदित्यनाथ से मिलने और मिलकर अपने आशियाना को बचाने की बात कही जिस पर बाबा ने आश्वासन दिया कि किसी का घर अब नहीं टूटेगा जैसे लोगों को लगा कि बाबा के बुलडोजर पर ब्रेक लग गया लोग खुशी से झूम उठे और मिठाइयां एक दूसरे को खिलाकर खुशियां जाहिर की जमकर आतिशबाजी भी की गई।
बाबा का पास पलटते देख आप भी विपक्षियों के चेहरे पर सिकन है।
विपक्षी समझ नहीं पा रहे हैं कि अब हम कौन सा हथियार उठाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज पर प्रहार करें जिस राजनीतिक रंग गाढ़ा हो जाए।
और 2027 में योगी सरकार को घेरने का रास्ता मिल जाए अभी तक अकबरनगर रहीम नगर पंतनगर का मुद्दा विपक्षी बनकर योगी सरकार को घेरने का काम कर रहे थे।
लेकिन जिस पंतनगर में रहीम नगर में अबरार नगर में विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां को सेक रहा था अब वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज के जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं और योगी की सराहना की जा रही है।
लेकिन आप देखने वाली बात या होगी कि जिस तरीके से प्रशासन ने अवैध निर्माण का हवाला देकर लाल निशान लगाकर घरों को चिन्हित कर दिया था वह घर टूटेगा या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज के रहमों करम पर जैसा का तैसा रहेगा।
पर विपक्ष इस पर भी सवाल करेगा और रहेगा या तो योगी सरकार डर गई या फिर अवैध निर्माण करने वालों का मसीहा बन गई और यह सवाल उठना लाजिमी भी है कि वाकई में पंतनगर रहीम नगर अबरार नगर अवैध है या फिर योगी सरकार को बदनाम करने के लिए प्रशासन द्वारा साजिश करके लाल निशान लगा दिया गया था।