November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

उपकेंद्र के विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं में आक्रोश

1 min read
Spread the love

कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र के खंडासा फीडर की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त

24 घंटे से नहीं हो सकी विद्युत आपूर्ति

उपकेंद्र के विद्युत कर्मियों की लापरवाही से उपभोक्ता त्रस्त

मिल्कीपुर अयोध्या
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज के खंडासा फीडर से सम्बद्ध उपभोक्ताओं को विगत 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल सकी है। उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों का बुरा हाल है। उक्त फीडर पर आलम यह है कि विगत सप्ताह भर से कभी भी पूरी रात विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। विद्युत कर्मी लाइन फाल्ट हो जाने का बहाना बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं। विद्युत कर्मियों के कारनामों से विद्युत उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है। सबसे मजे की बात तो यह है कि उक्त उपकेंद्र के अवर अभियंता का स्थानांतरण गैर जनपद हो जाने के चलते इस समय विद्युत उप केंद्र पर किसी अवर अभियंता की तैनाती नहीं हो सकी है। जिसके चलते विद्युत कर्मियों में अपने दायित्व के प्रति लापरवाही और निरंकुशता ने मजबूत पकड़ बना ली है। उपकेंद्र से संबद्ध तेन्धा, मसेढ़ा, सराय धनेठी, सरूरपुर, डफलपुर, सराय हेमराज, घटौली, मितौरा सहित कई गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत सप्ताह भर से उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। विगत कई दिनों से निर्धारित रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। उपकेंद्र के सीयूजी मोबाइल पर फोन करने पर उपकेंद्र पर मौजूद विद्युत कर्मियों द्वारा माकूल जवाब भी नहीं दिया जाता और उल्टे विद्युत उपभोक्ताओं से अभद्रता करते हुए फोन काट दिया जाता है। इस संबंध में नवजात उपखंड अधिकारी कुमारगंज मनोज कुमार मौर्य से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं था अभी तुरंत विद्युत आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *