जब सब कुछ है ऑनलाइन -तो संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों ?…..….पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक संघ बांदा
1 min readजब सब कुछ है ऑनलाइन तो संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों …..….पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक बांदा
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि शासन बेसिक शिक्षा परिषद में समस्त पंजिकाओं को डिजिटल करने के साथ-साथ समस्त शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी चाहता है, तो फिर प्रतिमाह होने वाली संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों? पंकज सिंह ने बताया कि इस ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक को विद्यालय समय के उपरांत 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच रखा जाता है जिससे शिक्षक विद्यालय समय के बाद भी दूर दराज के विद्यालयों में 4:00 बजे तक फंसा रहता है। जबकि विभाग द्वारा लगभग समस्त प्रशिक्षण, बैठके आदि ऑनलाइन माध्यम से की जा रही हैं,फिर भी विद्यालय के शिक्षकों की इस बैठक को ऑफलाइन क्यों रखा गया ?इससे प्रतीत होता है कि शासन एक तरफ ऑनलाइन हाजिरी एवं दूसरी तरफ विद्यालय समय के बाद ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक रखकर शिक्षक को मात्र प्रताड़ित करना चाहता है। जब समस्त पंजिकाएं डिजिटल कराई जा रही हैं, समस्त प्रशिक्षण एवं शासन स्तर की बैठके ऑनलाइन हो रही हैं तो फिर इस एकमात्र संकुल शिक्षक की बैठक को ऑफलाइन रखने का कोई औचित्य नहीं है। अतः इसको भी ऑनलाइन करने का आदेश होना चाहिए।
जुलाई माह की संकुल शिक्षक बैठक 16 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य विद्यालय समय के बाद रखी गई है। जिसको ऑफ लाइन के बजाय ऑनलाइन करने के संबंध में शिक्षकों की राय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मांगी गई। शिक्षकों की राय प्राप्त होने पर प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराते हुए इस मांग को शासन को समझ रखने हेतु प्रेषित किया जाएगा।
पंकज सिंह
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703