बाँदा-11-जुलाई—-यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी-प्रभावित किसान परेशान-मामला जनपद -बाँदा. तहसील- अत्तर्रा. मौजा -सेमरिया जदीद। नाली नंबर-161 व चकरोड नंबर-162 को गाटा संख्या-163 के काश्तकार अंकुर उर्फ सौरभ, अक्षांश उर्फ अमन पुत्र संतशरण उर्फ रामबिहारी बाजपेयी ने रात्रि में जे.सी.बी.से खोदकर अपने खेत में मिला लिया है और पूर्वी व पश्चिमी सिरा मे मेड बाँधकर पूर्णतया कब्जा कर लिया है।कब्जा गाटा संख्या-157 के दक्षिणी भुजा से दक्षिण दिशा की ओर तीन गाठा का कब्जा लेखपाल के बताए अनुसार किया गया है।समस्त प्रभावित किसानों की राय से सर्वाधिक प्रभावित किसान गिरजाशंकर अवस्थी ने उक्तानुसार विषयांतर्गत प्रकरण में न्याय पाने हेतु। 29-जून को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया – 01-जुलाई को तहसीलदार महोदय को प्रार्थना पत्र दिया और 06-जुलाई को तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर नाली व चकरोड को कब्जा मुक्त कराने और भविष्य में पुनः कब्जा न हो कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया।गिरजाशंकर अवस्थी के शिकायती पत्र के निस्तारण हेतु स्थानीय लेखपाल रामशेखर विश्वकर्मा जी मौके पर पहुंचकर नाप किया।नाप दौरान नाली. चकरोड कब्जा करने वाले दोनों काश्तकार मौजूद रहे।लेखपाल ने पुलिस को फोन कर सहयोग माँगा लेकिन सहयोग नहीं मिला।लेखपाल व तहसील प्रशासन द्वारा कौन सी कानूनी कार्यवाही कब तक अमल में लाई जाएगी ये अभी पता नहीं लेकिन कब्जाधारियों ने आजतक नाली. चकरोड से अपना कब्जा नहीं छोडा।कुछ लोगों के बताए अनुसार जानकारी मे आया है कि बरसात का पानी नाली. चकरोड कब्जा होने के कारण इधरउधर से निकल नहीं पाएगा और पानी कब्जाधारियों के खेत में भर जाएगा तो विवाद पैदा होने की आशंका रहेगी।अब देखने की बात है कि तहसील प्रशासन कानूनी कार्यवाही करके विवाद कब तक समाप्त कराएगा।लेखपाल से पूँछा गया तो उन्होंने कल रिपोर्ट तहसील में दाखिल करने व चार दिन इंतजार पश्चात पुलिस बल के साथ कब्जा हटवाने की बात कही–#