उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली कटौती से निजात,मिल्कीपुर क्षेत्र में बनेगा दो नया उपकेंद्र
1 min readआरडीएसएस के तहत जर्जर लाइनों का नवीनीकरण व उप केन्द्रों का कराया जा रहा मरम्मत।
मिल्कीपुर, अयोध्या
प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए समय-समय पर महत्वाकांक्षी योजना चला कर लाभान्वित कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के हित में चलाई गई एक मुफ्त समाधान योजना, किसानों के लिए नलकूप के विद्युत बिल ब्याज माफी की योजना, स्मार्ट मीटर का सर्वे सहित अन्य योजना चलाई जा रही है। वही मिल्कीपुर में बार-बार बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए मिल्कीपुर खंड के प्रभारी अधिशाषी अभियंता के रूप में कार्य कर रहे उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए मिल्कीपुर के अमरगंज तथा मोतीगंज में दो नए उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर लाइन के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है और मिल्कीपुर उपखंड के अंतर्गत 4 नए फीडरों का भी निर्माण किया जा रहा है साथ ही साथ कुमारगंज में किसानों को बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए 11 केवी का नया फीडर इंडोडच बनाया जा रहा है । स्मार्ट मीटर का सर्वे कार्य चल रहा है जल्द ही स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य शुरू होगा इससे लोगो के गलत बिल की समस्याओं से निजात दिलाया जा सकेगा। किसानों के लिए नलकूप के विद्युत बिल में 15 जुलाई तक ब्याज माफी की योजना चलाई जा रही है जिसके तहत अपना मार्च 2023 तक का बिजली बिल जमा कराकर किसान मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अति भार के चलते चार फीडरों को अलग-अलग किया गया है।