November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

जिलाधिकारी व विधायक के द्वारा 103 नए लेखपाल को दिया नियुक्ति पत्र

1 min read
Spread the love

अयोध्या

जिले के 50 लेखपालों को लखनऊ में सीएम योगी ने दिया नियुक्ति पत्र अयोध्या को आज से 103 नए लेखपाल मिल गए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व डीएम नीतीश कुमार 53 लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसमें 79 लेखपालों ने किया ज्वाइन कर लिया है। जिले के 50 लेखपालों को लखनऊ में सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र दिया है। मुख्यमंत्री की ओर से लखनऊ में प्रदेश के नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर विधायक व जिलाधिकारी ने नव चयनित लेखपालों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन की रीढ़ है और लेखपाल राजस्व विभाग की रीढ़ होता है। सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव रीढ़ होते हैं। सभी योजनाओं में लेखपालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेखपाल का कार्य जमीनी स्तर का कार्य है, जिसे सभी लेखपाल बेहतर ढंग से पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ करें। डीएम ने कहा कि सभी लाभार्थी परक योजनाओं की अच्छी जानकारी रखें। इसके लिए योजनाओं को पढ़े और प्रत्येक लाभार्थीपरक योजना के पात्रता की शर्तों/ योग्यता व आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी रखें। विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदन कर्ताओं के आवेदनों का नियमानुसार का समय से निराकरण करने के साथ ही ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्होंने आवेदन नहीं किया हो अथवा उन्हें योजना की जानकारी नहीं है को योजनाओं की जानकारी दें। डीएम ने कहा कि पात्रता श्रेणी में आने वाले योजनाओं से लाभान्वित कराएं। इससे आप अधिक से अधिक जरूरतमंद अर्थात गरीब की मदद कर पाएंगे यही जीवन की सार्थकता है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक लेखपाल एवं कर्मचारी को उपलब्ध संसाधनों का बेहतर सदुपयोग करने तथा जो व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी अच्छा कार्य कर रहा है से सीखने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, तहसीलदार सोहावल विनोद कुमार चौधरी सहित नव चयनित लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *