राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा के शिक्षकों ने आनलाईन हाजिरी का किया बहिष्कार-#
1 min readबाँदा -07-जुलाई
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा ने शिक्षकों की मूलभूत मांगों के पूरा होने तक ऑनलाइन हाजिरी का पूर्णतः बहिष्कार किया है। जिसके क्रम में प्रदेशीय आवाहन पर जिलाधिकारी महोदय बाँदा के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रदेश के समस्त जनपदों से दिनांक 8 जुलाई को भेजा जाना है।
बाँदा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि जनपद बांदा में भी प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 8 जुलाई दिन सोमवार को शाम 4:00 बजे जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा। जिसमें मूलभूत समस्याओं को हल कर करने के उपरांत ही ऑनलाइन हाजिरी लागू करने का करने की मांग की गई है।
शासन ने 15 जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी का आदेश 18 जून को जारी किया था परंतु अभी इस आदेश को संशोधित करते हुए 8 जुलाई से ही ऑनलाइन डिजिटल हाजिरी देने का आदेश जारी किया गया। शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर दूर चलकर विद्यालय पहुंचते हैं। और वर्तमान व्यवस्था के अनुसार केवल 15 मिनट का समय हाजिरी लगाने का दिया गया। इसके उपरांत यदि किसी आकस्मिक कारण बस 1 मिनट भी शिक्षक लेट होता है तो उसको 70 किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद भी पूरे दिन अनुपस्थित माना जाएगा जो कि अव्यवहारिक है । एक मिनट या थोड़ा बहुत लेट होने पर हाफ डे लीव या उपस्थिति लगाने के समय में आधे घंटे की वृद्धि आदि मांगे पूरी होने तक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ऑनलाइन डिजिटल हाजिरी देने का बहिष्कार किया है।
ज्ञापन कार्यक्रम में जनपद बांदा के सैकड़ो शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
समस्त मीडिया बंधु ज्ञापन कार्यक्रम को कवरेज करने हेतु सादर आमंत्रित हैं।
पंकज सिंह
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703