बारिश ने खोली विकास की पोल गड्ढा मुक्त अभियान हुआ फेल सड़कों पर दिख रहे बड़े-बड़े गड्ढे
1 min readरुदौली,अयोध्या
क्या जिम्मेदार अधिकारियों को है किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार
रुदौली नगर में बारिश से सड़कों पर पानी का भराव और गड्डे
बारिश ने खोली विकास की पोल गड्ढा मुक्त अभियान हुआ फेल सड़कों पर दिख रहे बड़े-बड़े गड्ढे
रुदौली में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास सड़क पर भरा है पानी राहगीरों को आने-जाने में हो रही काफी दिक्कतें
गड्ढे में गिरकर हो सकती है बड़ी दुर्घटना, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
क्या सभी जिम्मेदार अधिकारियों को है किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार
सड़क के बीचो-बीच है जल भराव वा गड्ढा इसी रोड से निकलते हैं कोतवाली के सभी छोटे बड़े अधिकारी
इसी रोड से निकलते हैं अमानीगंज बाबा बाजार के लोग यह दोनों चौराहो का है मुख्य मार्ग
जबकि यह मार्ग बैंक ऑफ़ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त बैंक, का मुख्य मार्ग है
छोटी गाड़ी और पैदल जाने वालों की हो सकती है कभी भी दुर्घटना
क्या सभी अधिकारियों को है बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार गड्ढा मुक्त चल रहा अभियान
फिर भी रुदौली तहसील, रुदौली रेलवे स्टेशन, अमानीगंज ब्लाक, बाबा बाजार थाना, मां कामाख्या धाम, आदि गांव का है मुख्य मार्ग लोगों में आक्रोश।।