पानी निकासी को लेकर हुए टकराव में पट्टीदार ने महिला की कर दी पिटाई, मुकदमा हुआ दर्ज
1 min readरिउना गांव में पानी निकासी को लेकर हुए टकराव में पट्टीदार ने महिला की कर दी पिटाई, मुकदमा हुआ दर्ज..
भीटी अंबेडकरनगर।
थाना क्षेत्र भीटी अंतर्गत ग्राम-रिउना में पानी निकासी को लेकर बवाल हो गया। दो पक्षों के आपस में भिड़ जाने के कारण मारपीट की घटना कारित हुई। बताते चले कि कल दिनांक-04/07/2024 ई0 को दिन में करीब 3:00 बजे पानी निकासी को लेकर अनुपम सिंह पत्नी अजय कुमार सिंह का उनके पट्टीदार रवि सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह, संगीता पत्नी समर बहादुर सिंह झगड़ा हो गया। अभियुक्त रवि सिंह व उनकी माता संगीता सिंह मिलकर अनुपम सिंह को गाली-गलौज देने लगे। रोकने पर विपक्षीगण़ लात, घूसो एवं डंडे से पिटाई कर दिये। हल्ला- गोहार मचाने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी दिये। विपक्षीगणो के मारने से महिला अनुपम सिंह के शरीर एवं मुंह पर गंभीर चोटे आई है और पीड़िता के अनुसार उनका दांत भी टूट गया है। हल्ला- गोहार पर गांव के लोगों के आ जाने पर बीच-बचाव हुआ। सूचना पर पहुंची थाना भीटी की पुलिस ने अभियुक्त रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया और निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर दिया। पीड़ित चोटहिल अनुपम सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। थाना भीटी में अनुपम सिंह की तहरीर पर एफआईआर नंबर-0196/2024 भारतीय न्याय संहिता(बी० एन० एस०)2023 की धारा 116,352,351(2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।