जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने कंसा नकेल, पांच को दी चेतावनी
1 min readअयोध्या
मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित तमाम झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिले में तमाम प्राइवेट नर्सिंग होम तथा झोलाछाप डॉक्टरों के कारनामों की पोल खुलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके तथा प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापे मारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा अभियान चला कर झोलाछापों के क्लीनिकों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसके क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर प्रभारी प्रदीप कुमार ने अभियान चला कर किनौली स्थित महराजदीन की क्लीनिक, इनायत नगर तहसील गेट के सामने स्थित डॉ दिनेश त्रिपाठी की आयुर्वेदिक क्लीनिक, कुचेरा बाजार डॉ हरिचरण सिंह की क्लीनिक व डॉ दिनेश तिवारी की आकस्मिक सेवा क्लीनिक तथा सोरह मील स्थित डॉ प्रभाकर सिंह यादव की जनता क्लीनिक पर छापे मारी की तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिस पर सीएचसी प्रभारी प्रदीप कुमार ने उक्त लोगों को सात दिवस के अन्दर सम्पूर्ण कागजात पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सीएचसी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया उक्त लोगों को सात दिवस में अपना सम्पूर्ण कागजात पूर्ण करके ही क्लीनिक खोले जाने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि यदि बगैर पूर्ण दस्तावेज कराए /पुनः क्लीनिक संचालित होती पाईं जाएगी तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की डर से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि कुछ क्लीनिक तो चोरी से संचालित हो रही हैं तथा कुछ* क्लीनिक संचालक दुकान का सटर बंद करके भाग रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी बहुत जल्दी ही बड़ी कार्यवाही की जाएगी।