November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

जांच मामले को लेकर बीएसए की कार्यशैली पर उठ रहे बड़े सवाल

1 min read
Spread the love

सुल्तानपुर

बीएसए सुलतानपुर की कार्यशैली मीडिया के कटघरे में
उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर भदैया के दो अध्यापकों द्वारा एक दूसरे की शिकायत अधिकारियों से करने पर एक अध्यापक राज कुमार तिवारी जो स्कूल इंचार्ज भी हैं उनको तो 2 माह से निलंबित करके दूसरे ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है जिससे वह जांच को प्रभावित न कर सके परंतु वहीं दूसरी अध्यापिका संगीता सरोज जो बीईओ भदैया उदयराज मौर्य की कृपापात्र है उस का केवल वेतन रोक कर उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करके उसी विद्यालय में ही छोड़ दिया गया है जिस पर आरोप है कि विद्यालय में जब जांच अधिकारी मंगलवार 25 जून को छात्रों,अध्यापकों और रसोइयों का बयान लेने स्कूल में गए तो आरोपी अध्यापिका संगीता सरोज द्वारा बदले की भावना से बच्चों को विद्यालय के निलंबित इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी के विरुद्ध बयान रटा रटाकर पिछले दो माह से प्रशिक्षित कर दिया गया है और बच्चे वही रटा रटाया बयान बोलने लगे।सभी प्रमुख समाचार पत्रों में और सोशल मीडिया पर बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस दोहरी कार्यवाही की खबरें सुर्खियों में हैं खबर का ही असर है कि कल मंगलवार 25 जून को पहले ही दिन स्कूल खुलते ही जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी लंभुआ अजय सिंह ने विद्यालय में पहुंचकर तीनों अध्यापकों गनेश,संगीता सरोज तथा अजय विक्रम और दोनों रसोइयों सुनीता और आशा तथा सभी उपस्थित बच्चों के बयान लिए।इस अवसर पर अभिभावकों ने अधिक संख्या में पहुंच कर जांच में सहयोग किया।निलंबित इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र भेजकर आरोपी संगीता सरोज को विद्यालय से हटाकर दूसरे ब्लॉक में संबद्ध करके निष्पक्ष जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग किया है।
राज कुमार तिवारी 2 बार एसआरजी , तीन बार एबीआरसी सह समन्वयक , निष्ठा प्रशिक्षण के दौरान में KRP और अनेकों बार मास्टर ट्रेनर के रूप में सर्वोच्च मेरिट से चयनित होकर सुल्तानपुर,
अयोध्या,
अंबेडकरनगर,
गोरखपुर और मुजफ्फर नगर आदि जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा जिले के लोकप्रिय शिक्षक एवं सुयोग्य मास्टर ट्रेनर हैं। देखना है जांच पूरी होने पर विभाग उनके साथ क्या न्याय करता है? सूत्र……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *