सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब,घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा से हो रहा है खिलवाड़
1 min readअयोध्या।
रामनगरी में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब,घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा से हो रहा है खिलवाड़
गोरखपुर से अयोध्या दर्शन पूजन के आए परिवार की डेढ़ साल की बेटी लापता, परिजनों का आरोप सरयू स्नान के दौरान गुम हुई मासूम,सरयू स्नान के दौरान भाई के डूबने को लेकर मां ने मासूम को छोड़कर भाई को बचाने का किया प्रयास,मासूम बेटी का नहीं लग रहा है कुछ पता, पुलिस का अंदेशा सरयू में डूबी मासूम, परिजनों का आरोप सीसीटीवी नहीं दिखाया पुलिस ने, सीसीटीवी बताया है खराब, अभी तक मासूम का नहीं लग सका कोई पता, परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल।