होली के दिन जय श्री राम का नारा लगाना सिपाही को नागवार लगा
1 min readहोली के दिन जय श्री राम का नारा लगाना सिपाही को नागवार लगा
ग्रामीणों को पीटा, मामला एसपी तक पहुंचा, दिए जांच के आदेश
सम्मनपुर अंबेडकर नगर।
अंबेडकर नगर जिले के सम्मनपुर थाना अंतर्गत होली के दिन दोपहर 1:00 बजे ई-रिक्शा में बैठकर होली मनाने जा रहे लोगों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक पिटाई की। सिकंदरपुर निवासी महेंद्र मौर्या ने आरोप लगाया है कि सम्मनपुर थाने के सिपाही रविंदर यादव ने ई-रिक्शा रोककर मारा पीटा और कहा कि जय श्री राम का नारा नहीं लगा सकते हो। महेंद्र मौर्या ने इस बाबत आला अधिकारियों से शिकायत की है
। इसके बाद कुछ लोगों ने सम्मनपुर थाने का घेराव किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। उनका आरोप है कि सिपाही रविंदर यादव समाजवादी विचारधारा से प्रेरित है इसलिए उन्हें जय श्री राम का नारा लगाना नागवार गुजरा। ग्रामीणों ने सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग की है । करणी सेना के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे का समय मांगा है यदि सिपाही पर कार्रवाई नहीं होती है तो करणी सेना भारत आगे की कार्रवाई के लिए मजबूर होगा।