March 13, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल अजहा का त्यौहार

1 min read
Spread the love

 

मिल्कीपुर।क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ग्राम पंचायत खिहारन, मेहदौना, मीठेगांव,खजुरी मिर्जापुर,सारी,अरमारूपीपुर, शाहगंज आदि स्थानों पर अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई। खिहारन ईदगाह में पेश इमाम मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी ने मुसलमानों को नमाज पढ़ाई और सभी को मिलजुल कर त्यौहार मनाने व भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगी। यहां आस-पास के गांव करमडांडा,बारुन बाजार,देवरिया,पटखौली आदि स्थानों के मुसलमानों ने बकरीद की नमाज अदा किया।नमाज के बाद मदरसा दारुल उलूम राजा ए मुस्तफा खिहारन में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।यहां प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,मौलाना असलम रजा,रवीउल्लाह खान,कमाल अहमद खान,नौशाद खान,महताब खान,राजेंद्र शर्मा,नूर मोहम्मद खान, कमर खान,मोहम्मद अकरम,इंद्रजीत बीडीसी,शमशाद खान,फिरोज खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।शाहगंज बाजार के शाही ईदगाह पर मौलाना मो उस्मान ने ईद उल अज़हा की नमाज पढ़ाई और देश में अमन चैन कायम रखने व मुल्क के तरक्की की दुआ मांगी।यहां आयोजित ईद मिलन समारोह में प्रमुख रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान,मौलाना कारी रकीमुद्दीन,मो आफाक खान,अनवर अली,मुख्तार खान,मो साबिर,मो फिरोज,तौसीफ अहमद,मो अफजाल,मुसीबत अली,मो सलीम खान,मो अहमद खान,मो इदरीस देसाई,मेराज अहमद,अकबर अली,मो अतीक,मो गुफरान,मो इसरार,मो अनीस,अख्तर अंसारी,मो मुबीन,साकिर अली,नफीस खान,मो यूसुफ, परवेज अहमद,सिराज अहमद,वाजिद अली,मो जाहिद,मो वारिस समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।इन ईदगाहों पर बकरीद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अभिमन्यु शुक्ल दलबल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *