ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर संत सम्मेलन एवं विशाल भंडारा का किया गया आयोजन
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
जनपद के विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत भखौली स्थित मां भरदहन भवानी में इस बार ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को विशाल भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया साथ में मुख्य पुजारी अचार्य अरुण दास जी को मां भरदहन भवानी का महंत चुना गया। इस शुभ अवसर पर दूर दराज से आए महंतों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत सम्मान किया और पुष्प वर्षा की। इस मौके पर उपस्थित अयोध्या से आए परम पूज्य स्वामी श्री छविराम दास जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री गिरीश दास जी महाराज,स्वामी मधुसूदन जी महाराज, आचार्य पंकज दास जी महाराज, युवा संत दिवाकराचार्य जी महाराज, बाबा मूल दास जी महाराज, महंत जय राम जी महाराज, सुधांशु जयराम दास जी महाराज,व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति जैसे भगवती प्रसाद पांडे, नरेंद्र दुबे, बदलू सिंह, लक्ष्मीकांत शुक्ला, गिरीश पांडे,सुभाष सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, रौतावां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखंड पांडे अमित तिवारी उत्तम तिवारी व समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी गढ़ मौजूद रहे। साथ में प्रसाद का वितरण और भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ।