तेज़ तर्रार अध्यक्ष प्रयाग दत्त तिवारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु, क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min read
सुल्तानपुर
तेज़ तर्रार अध्यक्ष प्रयागदत्त तिवारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
बेसिक शिक्षा विभाग जयसिंहपुर ब्लाक के शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष श्री प्रयाग दत्त तिवारी जी की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु से शिक्षा जगत में शोक का माहौल है।विदित हो कि श्री तिवारी शिक्षामित्रों के हितों के लिए प्रदेश स्तर तक बड़ी आवाज़ बन कर आते थे।आज सांय जयसिंहपुर के समीप एक सड़क दुर्घटना में श्री तिवारी जो की प्रा वि बसाइतपुर में शिक्षामित्र के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते थे गोलोक वासी हो गए।उनकी आकस्मिक मृत्य पर विभिन्न शिक्षक संगठनो ने दुख व्यक्त किया है।शिक्षामित्र राम सुरेमनी यादव,नीतू सिंह,राधा सिंह,सुनीता सिंह,सरोज तिवारी आदि ने इसे अपूर्णनीय क्षति बताते हुवे गहरा दुख प्रकट किया है और ईश्वर से प्रार्थना कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें।