पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर भेजा जेल
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या

जनपदके
थाना इनायत नगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में पुलिस के द्वारा एक चोर को बाइक समेत गिरफ्तार किया है।चौकी प्रभारी बारुन बाजार द्रिर्वेश त्रिवेदी ने बताया कि शाहगंज-बारून संपर्क मार्ग पर दिन में 11:50 बजे बूढ़नपुर मोड़ पर से आरोपी चोर को पकड़ा गया है।चोर के पास से चोरी की एक अदद एचएफ डीलक्स बाईक बरामद हुई है जो विगत 26 मई को पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित कुर्बान शाह बाबा के सालाना उर्स में गायब हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नीरज यादव (20) निवासी दौलतपुर थाना पूराकलंदर के विरुद्ध इनायतनगर थाने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बाईक चोर को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी द्रिर्वेश त्रिवेदी,आरक्षी राजा मुशर्रफ व भगवानदास शामिल रहे।