उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान पंजाब में भाजपा आई तो 48 घंटे में ड्रग माफिया का होगा सफाया :- योगी।
1 min readमोहाली

मोहाली में गरजे उत्तर प्रदेश के सीएम, कहा – अगर बुलडोजर की जरूरत पड़ी तो यूपी से भेज देंगे आप और कांग्रेस एक दूसरे को देते है गाली, मंच पर लग जाते हैं गले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीती तो 48 घंटे में पंजाब से ड्रग माफिया का सफाया हो जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात बड़माजरा में आयोजित रैली के दौरान कही। उन्होंने मंच पर चढ़ते ही विरोधियों पर निशाना साधा लोकसभा चुनाव के दौरान वह श्री आनंदपुर साहिब सीट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष शर्मा के लिए रैली करने बड़माजरा पहुंचे थे। उन्होंने विरोधियों पर पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और भू माफिया को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आती है और पंजाब में भाजपा की सीटें आएंगी तो निश्चित तौर पर यहां ड्रग माफिया 48 घंटे में खत्म कर दिया जाएगा और सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।योगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस वैसे तो एक दूसरे और गाली देते हैं, लेकिन मंच पर एक दूसरे के गले लगते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पंजाब ने देश को बहुत कुछ दिया। देश की ढाल पंजाब है, लेकिन 70 वर्ष से लोगों ने पंजाब की कमान जिन हाथों में सौंपी उन्होंने देश की ओर ध्यान नहीं दिया।जैसे यूपी में किया, वैसे ही पंजाब में भी करेंगे
योगी ने कहा कि पंजाब में अपराधियों को किसी का डर नहीं है। आंतकवाद, भू माफिया और नशा माफिया इतने पैर पसार चुका है कि उन्हें किसी का डर ही नहीं है। गैंगस्टर जब चाहे किसी को गोली मार देते हैं और फिराैती के लिए कॉल करते हैं। अब ऐसा नहीं होगा, जैसे यूपी में किया, वैसे ही पंजाब में भी करेंगे। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया हावी था, जब वे मुख्यमंत्री बने तो पीएम मोदी ने पूछा कि इसे कैसे ठीक किया जाए। सात साल में स्थिति बदल गई है। अब वहां पर दंगे नहीं होते और माफिया भी खत्म हो गया है। राम मंदिर के बाद काशी और मथुरा
श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा, जिसके आधे हिस्से में मस्जिद है उसे लेकर सीएम योगी ने मोहाली की रैली में बड़ा एलान करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने पर राम मंदिर के बाद काशी और मथुरा की बारी है। योगी के एलान के बाद रैली में माैजूद सभी लोग गदगद हो उठे इतनी झूठी पार्टी नहीं देखी
रैली में योगी आप पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि अपने जीवन में उन्होंने बहुत दुनिया देखी, लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसी झूठ बोलने वाली पार्टी कभी नहीं देखी। यह पहली पार्टी है, जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। इसके एक दर्जन से ज्यादा नेता जेल में हैं या जमानत पर बाहर हैं। यूपी से भिजवा देंगे बुलडोजर
यूपी में कई अपराधियों पर लगाम लगाते हुए योगी सरकार ने उनकी संपत्ति अटैच करके उस पर बुलडोजर चलवाया है। मोहाली में सीएम योगी की रैली में मुख्य गेट पर चार बुलडोजर खड़े कर रखे थे। जिसके बाद मंच से सीएम योगी ने बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि पंजाब में बुलडोजर की जरूरत पड़ी तो वो यूपी से भिजवा देंगे।