अधिवक्ता पवन पांडे के विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने वाली जालसाज महिला हसन जेहरा के फर्जीवाड़े का एक और खुलासा,बरिष्ठ अधिकारी खामोश
1 min read
लखनऊ
अधिवक्ता पवन पांडे के विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने वाली जालसाज महिला हसन जेहरा के फर्जीवाड़े का एक और खुलासा।
जनपद अयोध्या के थाना खंडासा में दिनांक 9/2/2020 तथा थाना पटरंगा में दिनांक 26/2/2021 को हाई कोर्ट के अधिवक्ता, पूर्व सी.जी.सी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता पवन पांडे तथा उनके परिवार जनों पर बलात्कार जानलेवा हमले सहित अन्य संगीन धाराओं में कुख्यात शिक्षा व भू माफिया अवधेश कुमार शुक्ला एंड कंपनी के साथ मिलकर आपराधिक खड्यंत्र के तहत फर्जी अभियोग पंजीकृत कराने वाली फ्रॉड महिला हसन जेहरा को जहां एक तरफ माननीय अयोध्या न्यायालय द्वारा जारी सम्मन के तामीला के लिए थाना पटरंगा पुलिस तलाश नहीं कर पा रही है ,वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर उसकी कराई जा रही जांच की जांच अधिकारी उप निरीक्षक सकीना भी महीने भर की मशक्कत के बाद भी अभी तक उसे तलाश करने में पूरी तरह असफल रही हैं। पुलिस अधिकारी सकीना ने बताया कि अभियुक्ता हसन जेहरा ने अपने को जिस पते का स्थाई निवासिनी बताया है वह पता जांच के उपरांत पूरी तरह फर्जी व कूट रचित साबित हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि आजकल वह अवकाश पर हैं और छुट्टी से वापस आने के उपरांत अपनी जांचाख्या संबंधित थाना प्रभारी को सौप देंगी । इसके उपरांत कानून के अनुसार कठोर कारवाई की जाएगी।

