अज्ञात कारणों से घर लगी आग बुझाते समय दिवाल गिरने से महिला की दबकर मौत
1 min readबबेरू/बांदा

जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव में मंगलवार की दोपहर में एक मकान पर अचानक आग लग गई ,आग लगने के बाद जैसे ही पड़ोसियों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तभी आग बुझाते समय कच्ची दीवाल भीग जाने के कारण गिर गई, जिसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया के रहने वाले रामफल पुत्र सुमेरा के मकान में आज मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिसमें गांव व पड़ोसियों के द्वारा बाल्टी और हैंड पंप के सहारे आग को बुझाई जा रही थी। तभी पड़ोसी महिला फूल कुमारी पत्नी स्व 0 गरीबदास उम्र 58 वर्ष यह भी आग बुझाने में सहयोग कर रही थी। तभी कच्ची दीवाल में सीदा आ जाने से रामफल की कच्ची दीवार गिर गई। जिसमें दीवाल के नीचे फूल कुमारी दब गई। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो दीवाल के मलवे से फूल कुमारी को बाहर निकाला, और निजी साधन से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।।