इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के जीताने के लिए समीर अहमद अपने साथियों संग डोर-टू-डोर कर रहे है जन संपर्क’
1 min readसुल्तानपुर

गठबंधन प्रत्याशी के जीत के लिए समीर अहमद अपने साथियों संग डोर-टू-डोर कर रहे है जन संपर्क’
सुल्तानपुर,में सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद को जीत दिलाने के लिए समीर अहमद अपने साथियों संग डोर-टू-डोर कर रहे है जन संपर्क’
पूर्व विधायक स्व: अबरार अहमद इसौली के भतीज़े समीर अहमद ने कहा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम भुवाल निषाद सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा हलकों में जीत दर्ज करेगे।जन सम्पर्क के दौरान अपने साथियों से ये अपील किया आप को इस तरह से काम करना है कि राम भुवाल निषाद इसौली विधानसभा क्षेत्र में भी रिकार्ड बढ़त बनाएं।गठबंधन के सभी कार्यकर्ता एवं नेता जी-जान से काम करें। लोगों के बीच जाकर मौजूदा सरकार की नाकामियों का जिक्र करें। उन्होंने कहा कि सभी टीमें बनाकर डोर टू डोर संपर्क करें।गठबंधन विचारधारा के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने के प्रयास करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर वसीक चच्चा सपा नेता,,आप युवा नेता जीशान उर्फ काजु,, तन्नू ,,शिवबहादुर यादव,, उजागिर यादव,,साकिब गद्दा वाले,,सलमान ,,रमेश कुमार,,अरविंद निषाद संजय कोरी,,सुशील,,तौहीद खान,,जाकिर खान,,आदि लोग मौजूद रहे।