पति ने अपनी पत्नी भजन गायिका की पीट-पीटकर की हत्या विवाहिता के परिजनों ने लगाया आरोप
1 min readकानपुर
शहर के नौबस्ता इलाके मे भजन गायिका सपना तिवारी को उन्ही के जीवन साथी राहुल तिवारी ने पीट पीटकर हत्या कर दी। पिटाई के बाद सपना को फ्लैट के तीसरे फ्लोर से नीचे फेंक दिया। हत्या के बाद हत्यारोपी बच्चो को साथ लेकर फरार हो गया। मण्डली में म्यूजिक सामान लाने ले जाने का काम करने वाले राहुल से मुहब्बत हुई तो 14 बरस पहले सपना और राहुल ने लव मैरिज किया था। 2 मासूम बच्चो के सामने उनकी मां की हत्या हुई। भजन गायिका के परिजनों ने उसके ही पति पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।
क्या रही वजह
सपना तिवारी भजन गाने के चलते कानपुर में काफी मशहूर हो गईं।वह ज्यादातर माता के जगराते और सभी तक तरह के भक्ति कार्यक्रमों में अपनी सुरीली आवाज से समां बांध देती थीं। उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी, तो लोग भी मिलते थे। मगर, पति राहुल तिवारी को पत्नि का बाहरी लोगों से मिलना गंवारा नहीं था। इसलिए पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
