मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में जमकर विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
1 min readमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में जमकर साधा विपक्ष पर निशाना, सपा को बताया खुनचुसवा पार्टी,गिनायी भाजपा सरकार की उपलब्धि, भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में योगी ने की जनसभा
अयोध्या अमानीगंज
फैजाबाद लोकसभा के मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज बाजार के निकट डीबीएस अस्पताल के मैदान में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में हुई जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने जातिए समीकरण साधने की खूब कोशिश की। उन्होंने राममंदिर के बहाने लोगों को धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो देश में अपशकुन होते हैं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार और उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और राम द्रोहियों के खेमें में बंट गया है। भाजपा सरकार ने अयोध्या में महर्षि वाल्मी की निषाद राज साबरी राजश्री दशरथ सभी को सम्मान देने का काम किया वहीं दूसरी तरफ सपा की सरकार में लगातार कारनामे होते थे समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग गरीबों के राशन बीमारी की दवा पर डाका डालते थे यह लोग राम भक्तों पर गोली चालवणे का काम करते थे सपा ने लखनऊ में काशीराम का नाम बदला हमने फिर उनका नाम वापस कर दिया इसी तरह से कानपुर में मेडिकल कॉलेज का के नाम भीमराव अंबेडकर के नाम से था जिसे सफाईयों ने हटा दिया दोबारा हमने फिर से भीमराव अंबेडकर का नाम रखा डाल्टन के स्मारकों को तोड़ने का संकल्प सपा ने ले लिया था जिसकी लड़ाई हमने लड़ी जो लोग राम भक्त कल्याण सिंह की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं गए वहीं आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने में पीछे नहीं रहे यही नहीं माफियाओं के घर घड़ी आंसू भी बहाने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के बहाने जातीय समीकरण साधने की कोशिश की उन्होंने कहा कि गोरखनाथ के पिता गोरखपुर में गवर्नमेंट सर्वेंट थे और इन उनका बच्चा नहीं हो रहा था तब उन्होंने गोरखनाथ धाम की भभूत लिया और उसके बाद में पुत्र प्राप्त हुआ तब उन्होंने अपने बेटे का नाम गोरखनाथ रखा और बाद में यह मिल्कीपुर में विधायक हुए यह गोरखनाथ बाबा के नाम से जाने गए यह पासी बिरादरी के हैं योगी आदित्यनाथ नेगोरखनाथ बाबा का नाम लेते हुए तीन बार पासी बिरादरी का संबोधन किया इससे साफ जाहिर हो रहा था कि मिल्कीपुर की धरती में उन्होंने दलितों को जोड़ने के लिए जातीय समीकरण साधने का काम किया है इसके अलावा पूरे भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने केवल एक बार अखिलेश यादव का नाम लिया बाकी कई बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का नाम लेते रहे उन्होंने एक बार बहुजन समाज पार्टी का भी नाम लिया।उन्होंने कहा कि पूरे देश में तीन चरण के चुनाव बाकी हैं आप केवल एक ही नारा गूंज रहा है वह नारा है एक बार फिर एक बार मोदी सरकार उन्होंने कहा कि अब अगल-बगल सब जगह एक ही गीत सुनने को मिल रहा है जो राम को लाए हैं हम उनको लेंगे इसलिए अयोध्या की आवाज इतनी तेज होनी चाहिए कि उसकी धमक पूरी दुनिया में सुनाई दे। भाजपा सरकार ने 500 वर्षों के काले इतिहास को बदल कर रख दिया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया पूरे अयोध्या विकास के आईने में चमक रही है माफियाओं की राम नाम सत्य की यात्रा निकालनी शुरू हो गई है राम भक्त वही है जो राष्ट्र की चिंता करें राम भक्त वही है जो भारत की चिंता करें और राम भक्त वही है जो गांव गरीबों की चिंता करें मोदी सच्चे राम भक्त हैं हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार बनी उन्होंने भीड़ से पूछा कि राम मंदिर दर्शन करने गए हो कि नहीं उत्तर मिला एक तरफ से सभी ने दोनों हाथ उठाकर जय श्री राम के नारे लगाए तो योगी जी के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माफिया की भूमि नहीं रही अब उत्तर प्रदेश महोत्सव की भूमि मिल्कीपुर के लोगों का विकास हुआ है मिल्कीपुर में भी लोगों को फोड़ लेने का लाभ मिला है 80 करोड लोगों को श्री राशन और 12 करोड लोगों को किसान सम्मान निधि मिल रही है उन्होंने कहा कि मोदी और योगी को कमल का फूल ताकत देता है इसलिए सभी लोग कमल के फूल की बटन इतना दबायें कि देश के विकास की यात्रा रुकने न पावे आप लोग सौभाग्यशाली हो आने वाली पीढ़ी को बताना कि हमारे वोट से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है यही नहीं करने के बाद जब परलोक जाएंगे हम लोग तो वहां भी अपने पूर्वजों से कहेंगे कि आपका जो संकल्प था उसे हमने पूरा कर दिया है मोदी भारत का कायाकल्प मोदी ने भारत का कायाकल्प किया है भारत को एक सुरक्षित एवं सुसज्जित देश बनाना है दर्जनों योजनाएं प्रत्येक घरों तक पहुंची हैं सपा के समय में माफिया गिरी चलती थी राशन माफिया वन माफिया शराब माफिया माफिया पर माफिया तमाम माफिया होते थे लेकिन इस सरकार में अब गांव गरीब के दर्द पर मरहम लगाया जाता है उन्होंने कहा कि जिनके आयुष्मान कार्ड बना है उन्हें तो सरकार की तरफ से 5 लाख तक के इलाज की व्यवस्था हो ही रही है लेकिन जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं है उनको बताना चाहता हूं कि आप अपने विधायक अपने जिला पंचायत सदस्य अपने ब्लॉक प्रमुख अपने महापौर या किसी नेता से या स्वयं एक चिट्ठी लिखकर हमको डालिए हम आपके पूरी इलाज की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार कराएगी। अपने प्रदेश के नागरिकों के उपचार की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा बसपा सभी अपनी दुकान चला रहे हैं कांग्रेस और सपा जब भी मिलते हैं तो आप सुकून होता है यह दोनों जब-जब मिले हैं गड़बड़ ही करते हैं अनुसूचित अति दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे कहते हैं कि देश की संपत्ति का सर्वे कर आएंगे और आपके पूर्वजों ने जो संपत्ति अपनी खून पसीने से बनाई है उसको यह आधा सरकार को वापस ले लेंगे और उसके बाद वह संपत्ति अपने गुरो माफिया को बांट देंगे लेकिन ऐसा हम नहीं होने देंगे आप लोग याद रखिए यह दोनों खून चूस्वा हैं यह दोनों जजिया कर लगाना चाहते हैं वह हम होने नहीं देंगे उन्होंने कहा कि लल्लू सिंह राम भक्त हैं पूरा जीवन राम मंदिर के लिए समर्पित कर दिया इसलिए आप सभी लल्लू सिंह को वोट देकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें ।मोदी भारत के विकास के रथ के सारथी हैं 20 में को चुनाव के दिन आप सभी लोग घर-घर जाकर एक-एक वोट कमल पर डलवाइये यह आपकी जिम्मेदारी बनती है।इस अवसर पर भाजपा के बूथ लेवल से लेकर जिले स्तर तक के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ,विजय पान्डेय,व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह आदि ने लोगों से किया था सघन जनसंपर्क।
