पत्रकारों के साथ हुई कई जिलों में घटनाओं को लेकर, आक्रोशित पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
1 min readपत्रकार की हत्या एवं जानलेवा हमले को लेकर बिफरे पत्रकार
शोक सभा कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मिल्कीपुर अयोध्या।
जौनपुर प्रतापगढ़ एवं रायबरेली में पत्रकारों के साथ हुई ताबड़तोड़ घटनाओं को लेकर भारतीय पत्रकार महा संगठन अयोध्या के सदस्यों का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा है। मंगलवार को संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी के नेतृत्व में संगठनिक सदस्य मिल्कीपुर तहसील सभागार में एकत्र हुए और घटना को लेकर कड़ी निंदा की और शोक सभा कर दिवंगत पत्रकार साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने घटनाओं को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित मांगों का एक ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को सौंपा।
बताते चलें कि जौनपुर जिले में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की बीते 13 मई को अराजक तत्वों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है ठीक उसी दिन प्रतापगढ़ जनपद में भी पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारी गई जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। इसके अलावा रायबरेली जिले में देश के गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में कवरेज करने गए पत्रकार राघव त्रिवेदी को बंधक बनाकर एक विशेष दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सरे राह पिटाई कर दी गई। इन तीनों घटनाओं के बाद से पत्रकारों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया है। पत्रकारों ने इन घटनाओं को लेकर प्रशासन की उदासीनता का आरोप लगाया है। पत्रकारों ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन तहसील में मौजूद नायब तहसीलदार आनंद कुमार राय को सौंपा। ज्ञापन में हथियारों की तत्काल गिरफ्तारी एवं उदासीन प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग शामिल है। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से महासंगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ पदाधिकारी नरसिंह, शिव कुमार पांडे, दिनेश जायसवाल, विजय पाठक, उमाशंकर तिवारी, सुनील तिवारी, शैलेंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद हसन, विजय बहादुर पांडे, सत्रोहन यादव, वेद प्रकाश तिवारी द्वितीय, राहुल कुमार पांडे, मित्रसेन यादव एवं मंसाराम सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।
