तेंदुए की दस्तक से लोगों में खौफ देर रात ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना
1 min readअयोध्या।
राम नगरी में तेंदुओं की दस्तक से खौफ में माझा बरहटा के लोग, अयोध्या कोतवाली के माझा बरहटा क्षेत्र में कल देर रात दिखा तेंदुआ, गांव वालों का दावा की तेंदुआ गन्ने के खेत की तरफ गया,एक हफ्ते पहले भी गांव वालों को दिखा था पग चिन्ह,कल रात में देर रात 112 पर पुलिस को दी गई सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस और गौ रक्षक रितेश मिश्रा, गांव पहुंचकर जानी हकीकत,वन विभाग को किया गया सूचित, देर रात्रि 2:00 बजे के आसपास गांव में दिखा था तेंदुआ, तेंदुआ देखने के बाद गांव के लोगों ने जागकर की एक दूसरे की रखवाली अयोध्या कोतवाली के माझा बरहटा क्षेत्र का मामला।
