भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी क्षेत्र में की ताबडतोड जनसभा कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह
1 min readतारुन अयोध्या
लोकसभा अम्बेडकर नगर की गोशाईगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड तारुन के ककोली, बालापुर, दौदहा, बरेहटा व ओंदी रतिनाथपुर,पाली अचलपुर,सिरसानियाज पुर में पूर्व विधायक गोसाईगंज इंद्र प्रताप तिवारी “खब्बू” तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के समर्थन में ताबड़ तोड़ कार्यकर्ता सम्मेलन व चौपाल में भारी भीड़ से नौजवान उत्साहित दिखे
कार्यकर्त्ता सम्मलेन व चौपाल में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद दिखे पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि देश के भविष्य की अस्मिता का चुनाव है कहा अयोध्या में होने का गर्व अयोध्या के बाहर महसूस होता है ज़ब जिले की बात करते है और सामने वाला व्यक्ति हमारा सम्मान करता है गोशाईगंज का नौजवान ने सन 2014,17 व 19 का चुनाव भारी मतों से जीते है 22 में किसी तरह नही जीत पाये अब समय आ गया है 24 का चुनाव सूत ब्याज समेत जीतेंगे ,राष्ट्र के गौरव लाना है तो फिर से मोदी लाना है ।
कहा जीत से ही काम नही चलेगा नौजवानो को पूरी क्षमता के साथ ऊर्जा को लगाने की जरुरत है पूरी ऊर्जा से काम कर कमसे 50 हजार से ऊपर की बढ़त लेकर प्रदेश में गोशाईगंज से ऐतिहासिक विजय दिलाना है यही संकल्प लेकर जाना है संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति होती है कहा विपक्षी नेता बरसाती मेढक की तरह चुनाव में ही दिखते है लोगोंको गुमराह करते है चुनाव बाद उनका कोई पता नही चलता।आपलोगों के सहयोग से हमने अपने अल्प समय में ही सड़कों का जाल बिछा दिया।मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने पर सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने का काम किया है।
कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता ने मोदी की गारंटी को घर-घर पहुंचते देखा है। मोदी सरकार की हर नीति ने राष्ट्रहित सर्वोपरि के संकल्प को स्थापित किया है।
विगत 10 वर्षों में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है, मोदी सरकार के दो कार्यकाल में देश ने असीमित उपलब्धियां को साक्षात्कार किया है लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान मिला है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित नव केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच बताने का कार्य किया।उदय राज तिवारी ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करें ।,ब्लाक प्रमुख वर्मा,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद ने भी सम्बोधित किया।
जिला अध्यक्ष भाजपा श्री संजीव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, जिला पंचायत अध्यक्ष आलोक सिंह रोहित, राम मोहन भारती जी लोकसभा सहसंयोजक, श्री फयाराम वर्मा जी ब्लाक प्रमुख तारून, श्री आशाराम निषाद जी जिलाअध्यक्ष निषाद पार्टी, प्रवेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पति राज वर्मा ऊषा देवी, हरीराम जी वर्मा पूर्व प्रधान, प्रेम वर्मा,, दिलीप वर्मा श्री महन्त प्रकाश मौर्य जी, मणिन्द्र मन्नू शुक्ला, गोरखनाथ दूबे पूर्व प्रधान, राधे श्याम वर्मा जी प्रधान, कमला प्रसाद दूबे राम राज मिश्रा, अयोध्या प्रसान पूर्व प्रधान जी,श्री संदीप वर्मा जी पूर्व प्रधान, जिलेश निषाद , सतेंद्र कोरी, शिव कुमार निषाद, राम सुफल निषाद, सियाराम वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार पाण्डेय दड्डू, ,मो मोबीन, सुरेश पाण्डेय, अंनू बाबा,पारस नाथ,, सुनील यादव,राम छैल वर्मा,राकेश वर्मा,राजू निषाद,भरतकुमार मौर्य,ओम प्रकाश तिवारी, अशोक तिवारी, राम कुमार राव,
परशुराम तिवारी,राम मिलन तिवारी,सुरेश तिवारी,पवन तिवारी, श्री नारायण तिवारी,,पारस मौर्य, साधू मौर्य,राज किशोर मौर्य,विवेक तिवारी, अन्नू बाबा,राकेश पाठक प्रधान ओंदी,सुनील यादव पूर्व प्रधान,इंदु पाठक,राम कमाल, शंकर,राम छैल वर्मा, घनश्याम चौरसिया प्रधान, सुनील गुप्ता, पप्पू गोस्वामीजी, श्री निवास पाण्डेय, रत्नेश तिवारी, मुन्नीलाल वर्मा, अजय प्रताप सिंह बुलट सिंह,
सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
