लोकसभा चुनाव को लेकर 18 मई को सपा अखिलेश यादव की मिल्कीपुर क्षेत्र में होगी जनसभा
1 min readमित्रसेन यादव के गढ़ में 18 मई को आएंगे अखिलेश यादव

अयोध्या
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहा इनायतनगर पर 18 मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। इसका कार्यक्रम जारी हो गया है। पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के गढ़ में हो रही इस जनसभा यादव मतों को भी एकजुट कराने का प्रयास होगा।इंडिया गठबंधन से इस बार मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि, पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के परिवार को इस बार टिकट नहीं मिला तो उनके बड़े बेटे व पूर्व आईपीएस अरविंद सेन कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। यादव मतों में मजबूत पकड़ रखने वाले मित्रसेन यादव के पुत्र अरविंद सेन के चुनाव लड़ने से खासतौर से मिल्कीपुर क्षेत्र के यादव मतों में बिखराव की आशंका जताई जा रही थी। इस वजह से सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की इस क्षेत्र में जनसभा कराने की तैयारी में थी।