बाॅंदा में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर -पूर्व कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल-बाँदा- दिनेश कुमार सिंह (आई. ए. एस.)ने कहा -कि राष्ट्र रक्षा के लिये समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर योगदान देने की आवश्यकता है–#
1 min readबाॅंदा में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पूर्व कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह (आई ए स)ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिये समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर योगदान देने की आवश्यकता है
बाॅंदा, 9 मई
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाॅंदा के तत्वावधान में आयोजित, महाराणा प्रताप जयंती समारोह, नगर के मैरिज हाल में, बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ,क्षत्रिय बंधुओं के अतिरिक्त, समाज के अन्य वर्गों के भी गणमान्य नागरिकों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर चित्रकूट धाम मंडल के सेवानिवृत्त लोकप्रिय आयुक्त दिनेश कुमार सिंह,आई ए स मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य वक्ता राजेश सिंह सेंगर ने संयुक्त रूप से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप तथा दानवीर योद्धा भामाशाह के चित्रों पर दीपप्रज्वलन तथा पुष्पार्चन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। मंच संचालक डा. इन्द्र वीर सिंह के आहृवान पर मुख्य वक्ता राजेश सिंह सेंगर ने अपने ओजस्वी उदबोधन में इतिहास के विभिन्न पहलुओं को स्पर्श करते हुए कहा कि इतिहास के वीर एवं प्रतापी नायकों के चरित्र को जो सम्मान मिलना चाहिए शायद वह नहीं दिया गया है। आपने कहा कि अकबर महान नहीं बल्कि महाराणा प्रताप महान थे ,जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए आजीवन विभिन्न कष्टों को सहते हुये अनवरत संघर्ष जारी रखा।
मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सफलतापूर्वक संस्कारशालाओ के संचालन को अद्वितीय बताते हुये, इसे आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। आपने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को राष्ट्र निर्माण हेतु बिना किसी भेदभाव के सतत योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर मूल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार, प्रवक्ता एस के सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैप्टन एस बी सिंह राठौड़ ने भी अपने उदबोधन से सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप चौक पर भव्य प्रतिमा की स्थापना में तत्कालीन आयुक्त दिनेश कुमार सिंह जी के विशिष्ट योगदान के लिये उनका शानदार तरीके से नागरिक अभिनन्दन भी किया गया। इसके पश्चात बड़ी संख्या में बाॅंदावासियों ने पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार सिंह के साथ महाराणा प्रताप चौक में वीर शिरोमणि की दिव्य एवं भव्य प्रतिमा पर ढोल तथा नगाड़ों की थाप के साथ माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू को भी पूर्व आयुक्त ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, बी के सिंह, संतोष गुप्ता, सबल सिंह, कमलेश सिंह, श्याम सिंह एडवोकेट, बी एन सिंह, गोविन्द सिंह कछवाह, पतिराखन सिंह चंदेल, धनंजय सिंह, बलराम सिंह कछवाह, जयराम सिंह, मिथलेश कुमार पांडेय, ई ओमप्रकाश मसुरहा, नरेन्द्र सिंह नन्ना, स्वर्ण सिंह सोनू ,शिवकुमार गुप्ता, अजय सिंह ,संजय अकेला, संजय काकोनिया, रमेश पाल, प्रमोद कुमार, अजय सिंह खंगार, शैलेन्द्र सिंह सोनू, नागेन्द्र सिंह लाला , शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, सुरेन्द्र सिंह, हरिशरण सिंह, डा सुरेन्द्र सिंह, डा देवी सिंह, उमंग राज सिंह, प्रशांत सिंह भदौरिया, राजाबाबू सिंह परमार, अभिनव सिंह, विजय कुमार सिंह, मोहन हाड़ा , उदय प्रताप सिंह डेविड, मोहित सिंह, करन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, नंदिता चौहान, मंजूषा सिंह, अंकिता चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।



उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703