March 16, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

समाजसेवी सुरेश कान्हा के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एवं दंत शिविर का किया गया आयोजन

1 min read
Spread the love

बांदा

जनपद न्यायाधीश माoडॉoबब्बू सारंग ने फीता काट किया विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
बांदा जनपद के प्रसिद्ध 13 स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने शिविर में दिया अपना महत्वपूर्ण योगदान
आरोग्य भारती बांदा द्वारा आरोग्य भारती की नन्ही कार्यकर्ता पर्णिका खरे तथा समाजसेवी सुरेश कान्हा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशाल स्वास्थ्य एवं दंत शिविर का आयोजन कन्हा कुंज मैरिज हॉल आजाद नगर में किया गया
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डा.बब्बू सारंग जी माननीय जनपद न्यायाधीश, बी.डी.गुप्ता जी मा.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं मा.जिला संघ चालक सुरेंद्र जी जिला कार्यवाह श्याम सुंदर जी की गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्वलित,माल्यार्पण कर किया गया।
सुरेश कान्हा, शंकर, तरुण खरे, अरुण खरे,विजय ओमर, संजय निगम अकेला ने आए हुएअतिथियों का बैज अलंकरण कर बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया
जनपद न्यायाधीश डॉक्टर बब्बू सारंग जी ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी.डी.गुप्ता जी ने समस्त स्वास्थ्य स्टालों का निरीक्षण कर स्वयं अपना भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया
माoजनपद न्यायाधीश महोदय नेअपने उद्बोधन में शिविर के आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कहा की समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे हम सभी लोग स्वस्थ्य रहेंगे और समाज से बीमारी को हटाने में मदद प्राप्त होगी।
इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में डॉo एसपी गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉo भूपेंद्र सिंह नाक,कान,गला (ईएनटी)डॉo संगीता सिंह स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ,डॉo एसपी सिंह दंत रोग विशेषज्ञ डॉoशैलेश यादव फिजिशियन डॉoसोमेश त्रिपाठी यूरो सर्जन गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉoअरविंद कुमार झा न्यूरो सर्जन डॉoअनीता अग्रहरि बाल रोग विशेषज्ञ,डॉo आलोक गुप्ता मानसिक रोग विशेषज्ञ,डॉoप्रतीक्षा गुप्ता जनरल सर्जन,डॉoऋषिका सिंह दंत रोग विशेषज्ञ,डॉo देव प्रताप सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉoसुनील शुक्ला बाल रोग विशेषज्ञ आदि सभी ने इस शिविर में आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श दे उचित दबाओं का नि:शुल्क वितरण किया ।
इस शिविर में दांत रोग के 42,यूरो के 31,नेत्र रोग के 49 साइकोलॉजिस्ट एवं मानसिक रोग के 9,स्त्री एवं प्रसूति रोग के 75,अस्थि रोग के 49,जनरल फिजिशियन 43, न्यूरो सर्जन 52,बाल रोग के 40,एवं जनरल72 लोगों ने इस शिविर में उपस्थित होकर अपनी अपनी बीमारियों का इलाज करवाया लगभग पांच सैकड़ो लोग इस स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए।
शिविर में राजकुमार राज पूर्व (नoपoअo) समाजसेवी अमित सेठ भोलू, रिजवान अली अध्यक्ष रोटी सुनील सक्सेना (समाजसेवी) संगठन मंत्री रोटी बैंक, प्रकाश साहू जी शहान अली, मनोज जैन, मुदित शर्मा, राजेश दीक्षित, नरेन्द्र मिश्रा,अरुण निगम, नवीन निगम,संजय काकोनिया, वृंदावन वैश्य, राकेश अग्रवाल,राकेश गुप्ता दद्दू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
शिविर का मंच संचालन अनुश्रवण अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *