रिक्शा मतदाता जन जागरूकता रैली सभी मतदान करें फिर घर पर जलपान करें :- शंकर जी सिंह
1 min readबांदा

जनपद में परिवहन विभाग बांदा द्वारा निकाली गई विशाल ई रिक्शा मतदाता जन जागरूकता रैली
सभी मतदान करें फिर घर पर जलपान करें– शंकर जी सिंह
सैकड़ो की संख्या में शामिल रहे ई रिक्शा
एआ टीओ शंकर जी सिंह द्वारा 20 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की गई अपील_
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत जनपद बाँदा में दिनांक 20.05.2024 को होना निर्धारित है। शासन/प्रशासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा किए जा रहे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के प्रयासों के तहत उक्त निर्वाचन में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या मतदान करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग बाँदा द्वारा बाबूलाल चौराहा से पीली कोठी होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा से कालू कुंआ चौराहा तक विशाल ई-रिक्शा रैली का आयोजन कर आम जनमानस को निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। उक्त मतदाता जागरूकता रैली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बाँदा शंकर जी सिंह, यात्री कर अधिकरी बाँदा रामसुमेर यादव,राजीव प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,यातायात निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ,परिवहन विभाग,यातायात पुलिस के कर्मचारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।