सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत, माता, पिता गंभीर रूप से घायल ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती
1 min readगोण्डा।

जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित एक गाँव के पास सोमवार को दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना में गौरा सिंहनापुर निवासी बाप-बेटी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए,जिन्हें लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने डेढ़ वर्षीय परी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल श्रीप्रकाश 45 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया।
घटना गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम कादीपुर के पास की है। सोमवार को दोपहर बाद कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत गौरासिंहनापुर निवासी श्रीप्रकाश (45) अपनी पत्नी फूलमती व डेढ़ वर्षीय पुत्री परी के साथ बाइक से गोंडा की तरफ जा रहे थे। अभी वह ग्राम कादीपुर के पास पहुंचे ही थे की किसी वाहन की चपेट में आकर बाइक सहित सड़क पर गिर गए। जिससे श्री प्रकाश के साथ उनकी पत्नी फूलमती व डेढ़ वर्षीय पुत्री परी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुँचाया। जहां डाक्टर ने पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल पिता श्री प्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घायल फूलमती का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज निर्भय सिंह ने बताया की घटना संज्ञान मे नही है।