ट्रेन दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, ईलाज हेतु गोण्डा रेफर
1 min readगोण्डा। जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में जंहगिरवा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया जहाँ से उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग स्थित जंहगिरवा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर जमालपुर पुत्र अब्दुल अजीज उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बलरामपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाएं पैर का पंजा कट गया। बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर में मुंबई से आ रही अंत्योदय ट्रेन जंहगिरवा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची थी,इसी दौरान ट्रेन में सवार एक युवक अचानक गिर गया और उसका बायां पैर कट गया। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने गंभीर घायल जमाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
