March 15, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

भाजपा के समर्थन में अभय सिंह ने दिखाई ताकत, हजारों लोगों को कराया बीजेपी में शामिल

1 min read
Spread the love

भाजपा के समर्थन में अभय सिंह ने दिखाई ताकत, हजारों लोगों को कराया बीजेपी में शामिल
अयोध्या


जनपद के तारुन स्थित रामसुचित सिंह महाविद्यालय में गोसाईगंज विधानसभा के मौजूदा विधायक समाजवादी विधायक पार्टी के अभय सिंह व पत्नी सरिता सिंह के आह्वान पर लोगों का उमड़ा जनसैलाब

हजारों हजार कार्यकर्त्ता एकत्रित होकर भाजपा की सदस्यता लिये तथा अंबेडकर नगर लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी रितेश पांडेय को गोसाईंगंज विधानसभा से भारी मतों से विजय दिलाने का दिलाया आश्वासन
बड़ी बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी साधे चुप्पी

जिस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रत्यासी रितेश पांडेय मौजूद रहे।

वही कार्यक्रम का संयोजक समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह के पिता बाबू भगवान बक्स सिंह व पत्नी सरिता सिंह ने किया जोकि हाल ही में बीजेपी का थामा है दामन

जहां प्रदेश महामंत्री संजय राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज सम्मानजनक स्थिति में पंहुचा है।

वही विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते हुए कहा परिवारवाद भ्रष्टाचार करने को आतुर हैं इसीलिए जनता में भाजपा द्वारा संविधान बदलने की अफवाह फैला रहे हैं,लेकिन जनता समझदार है विपक्षियों की अफवाहों पर ध्यान न दें

जबकि उन्होंने रितेश पांडेय को कहा नवजवान पढ़े लिखे युवा नेता हैं सदन में श्री रितेश पांडेय का मनमोहक भाषण सुनकर प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्वारा श्री पांडेय को पहले ही बधाई दी जा चुकी थी बाद में भाजपा में शामिल होकर देश के विकास में सहयोग करने के आमंत्रण पर श्री पांडेय भाजपा में शामिल हुये

जहां पर सभा को सम्बोधित करते हुए संजय राय नें कहा पहले गठबंधन से रितेश पाण्डेय सांसद बने थे लेकिन अब संजय निषाद ओपी राजभर अपनादल के सहयोग से भाजपा के सिंबल पर श्री पाण्डेय सांसद बनने जा रहे हैं साथ ही साथ गोसाइंगंज विधानसभा के बड़े कद्दावर नेता का साथ मिला है अब श्री पाण्डेय का बीजेपी के सिंबल पर संसद बनना लगभग तय है।

वही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा गोसाईंगंज की जनता की जबर्दस्त भीड़ बता रही है,वहीं यदि वीडियो विज्युअल की माना जाए तो श्री सिंह के लेट से आने पर पंडाल रही भारी भीड़
इस बार रितेश पांडेय भाजपा के सिम्बल पर सदन में जा रहे हैं।

उन्होंने जनता से अपील की और कहा रितेश पांडेय को भारी मतों के अंतर से विजय श्री दिलाकर सदन भेजें योगी और मोदी निश्चित ही इनको मंत्रिमंडल में स्थान देंगें

जिससे न केवल गोसाईंगंज विधानसभा बल्कि अंबेडकरनगर लोकसभा का चहुंमुखी विकास संभव होगा साथ-साथ दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री ने कहीं बड़ी बात आज जो बीजेपी में बाहर से आ रहे हैं उनके लिए बीजेपी में बड़ी इज्जत है जैसे ब्रृजेश पाठक भी बाहर से आए हुए थे जिनको आज पार्टी उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया है और क्या कुछ कहा जिसे हम वीडियो बिज्युवल के माध्यम से दिखाएंगे

वही सभा को संबोधिय करते हुए रितेश पांडेय ने कहा हम ऐसे नेता नहीं हैं जो किसी गरीब को फर्जी मुकदमों में फँसायें या फिर उसका उत्पीड़न करें यही ही नहीं श्री पाण्डेय ने कहा मैं सांसद रहते हुए सिर्फ विकास का कार्य किया हमारे द्वारा गरीबों की आवाज को सदन तक पंहुचाने का कार्य बड़ी प्रमुखता से किया जाता है जैसा कि आप लोग जानते हैं।

वही बीजेपी का गुणगान करते हुए विकास कार्यों को विस्तार से बताया चाहे वह 5 किलो राशन की बात हो या फिर गैस सिलेंडर की या कोविड में दवाओं की व्यवस्था हो या फिर
हर घर जल की व्यवस्था हो या आर्थिक विकास के मामले में विश्व में भारत की स्थिति हो साथ साथ उन्होंने कहा यूपी में 80 सीटों पर विजय दिलवाकर सभी को यूपी के महत्त्व को बता देने की जरूरत है।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *