ग्राम पंचायत नंदवारा के प्राथमिक विद्यालय नंदवारा मे -कठपुतलियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान-प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह राजपूत द्वारा चलाया गया–#
1 min readनंदवारा-04-मई
नहीं जा रहा निर्वाचन आयोग का ध्यान. एक महिला शिक्षिका ने कर दिया कमाल. जनपद बाँदा के.नंदवारा मे अब होगा 90+मतदान.बच्चों को कठपुतलियों के माध्यम से. मतदान का महत्व बताया. प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह राजपूत ने. मतदाता जागरूकता मे ध्यान लगाया. मतदाता/अभिभावक की भावी पूँजी उनके बच्चे हैं. बच्चों के आगे मतदाता अभिभावक झुकते है. बच्चों ने मनुहार किया पापा से. बीस मई को वोट डालने जाना अबकी. भइया 18 उमर तुम्हारी है. मतदाता बन वोट डालने की जिम्मेदारी निभानी है.सुधा सिंह को स्कूल -स्कूल मतदाता जागरूकता का अवसर दिया जाता.बच्चों द्वारा घर घर मतदान मनुहार पहुंच जाता .यदि इनका हौसला सम्मान सहित बढाया जाएगा.नुक्कड़ नुक्कड़ कठपुतलियों द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. सुधा कहीं अमृत. तो कहीं संघर्ष की निशानी है. महिला शिक्षिकाओं के हितों की अब ठानी है. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष बन.मतदान का महत्व बता रही है. प्राथमिक विद्यालय नंदवारा में नित नवाचार करती है. इसीलिए इनके कक्षा एक के बच्चे कविता पढते है.इनके स्कूल के बागवान न्यारे है. इनका कहना है कि मंजू, वसीम, अनंतराम हमारे हैं.आक्सीजन बाबा वरिष्ठ बीएलओ हुए हतप्रभ.कहा- बेटा लंबी उमर तुम्हारी हो.हमारी शुभकामनाएं सब पर भारी हो.

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703