परिवहन विभाग चित्रकूटधाम द्वारा आयोजित मंडलीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह का भव्य समापन हुआ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा बाॅंदा में
1 min readपरिवहन विभाग चित्रकूटधाम द्वारा आयोजित मंडलीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह का भव्य समापन हुआ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा बाॅंदा में
अतर्रा, बाॅंदा 4 मई
परिवहन विभाग चित्रकूटधाम मंडल बाॅंदा द्वारा आज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा बाॅंदा के सेमिनार हाल में दिनाँक 22 अप्रैल से संचालित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह का शानदार आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र गौतम, संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) अनिल कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एस डी सिंह, ए आर टी ओ बाॅंदा शंकर जी सिंह, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा बाॅंदा के निदेशक शिव प्रसाद शुक्ल, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रेखा रानी, राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय बाॅंदा की प्राचार्या डा० दीपाली गुप्ता, डा० अर्चना सिंह, पी टी ओ बाॅंदा रामसुम्मेर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में प्रशासकीय अधिकारी, समाजसेवी, इंजीनियरिंग कॉलेज की टीचिंग फैकल्टी तथा भावी इंजीनियर उपस्थित रहे। आक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष योद्धा साथी तथा सुप्रसिद्ध मंच संचालक डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने युवाओं का आह्वान करते हुये सड़क सुरक्षा के नियमों के परिपालन के लिए अपने विशेष अंदाज में प्रेरित किया। इस क्रम में सड़क सुरक्षा भाषण, सड़क सुरक्षा कविता, सड़क सुरक्षा प्रेजेंटेशन, सड़क सुरक्षा नाटिका आदि प्रस्तुतियों को बेहद शानदार तरीके से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह ने सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा बाॅंदा के निदेशक शिव प्रसाद शुक्ल ने इस प्रकार के जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुये इसे अपनी आदत में लाने की सभी से अपेक्षा की। मंडलीय संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुये कहा कि इन समारोहों की सार्थकता तभी है जब हम बिना किसी दबाव के अंर्तमन से यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर परिवहन विभाग चित्रकूटधाम मंडल द्वारा उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान में विशिष्ट योगदान के लिए प्राचार्या डा० दीपाली गुप्ता, निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा शिव प्रसाद शुक्ल, प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एम पी बर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम चित्रकूटधाम मंडल, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग चित्रकूटधाम मंडल , अन्तर्राज्यीय मंच संचालक डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन , असिस्टेंट प्रोफेसर डा० विवेक कुमार पांडेय एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अन्तेश सिंह को विशेष रूप से प्रशासकीय अधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा बाॅंदा की प्रभारी कल्चरल एवं लिटरेरी डा० अर्चना सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।



उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703